Article

लोकसभा के दूसरे चरण में हुआ 68.49 फ़ीसदी मतदान, दाँव पर 13 राज्य की 88 सीटें

 27 Apr 2024

लोकसभा के दूसरे मतदान चरण के दौरान 26 अप्रैल को कुल 60.96 फ़ीसदी मतदान हुआ। दूसरे चरण में 13 राज्यों की 89 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन एक सीट पर बसपा प्रत्याशी के निधन के कारण मतदान को रोक दिया गया है।  इस कारण कुल 88 सीटों पर मतदान हुआ है। त्रिपुरा में 79.66 फ़ीसदी के साथ सबसे ज़्यादा मतदान हुआ है। जबकि उत्तर प्रदेश में 54 फ़ीसद के साथ सबसे कम मतदान हुआ। केरल की 20 सीटें, असम और बिहार की 5 सीटें, छत्तीसगढ़ और पश्चिमी बंगाल की 3 सीटें, त्रिपुरा और मणिपुर की 1 सीट, कर्नाटक की 14 सीटें, मध्यप्रदेश की 6 सीटें, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की 8 सीटें, राजस्थान की 13 सीटें, जम्मू-कश्मीर में 1 सीट पर मतदान हुआ।


दूसरे चरण के दौरान हुए कुछ महत्वपूर्ण घटनाक्रम

दूसरे चरण के दौरान केरल में 65.40 फ़ीसद, असम में 70.97 फ़ीसद, बिहार में 54.91 फ़ीसद, छत्तीसगढ़ में 73.9 फ़ीसद, पश्चिमी बंगाल में 73 फ़ीसद, त्रिपुरा में 79.66 फ़ीसद, मणिपुर में 77.18 फ़ीसद, कर्नाटक में 67.45 फ़ीसद, मध्यप्रदेश में 58 फ़ीसद, महाराष्ट्र में 59 फ़ीसद, उत्तर प्रदेश में 54 फ़ीसद, राजस्थान में 64 फ़ीसद और जम्मू-कश्मीर में 71.91 फ़ीसदी मतदान हुआ है।

पश्चिमी बंगाल की बालुरघाट सीट पर मतदान के 2 घंटों के अंदर ही 140 शिक़ायतें दर्ज़ की गयी। भाजपा और टीएमसी के बीच आपसी बहस के कारण, इस सीट पर माहौल तनावपूर्ण रहा।

मध्यप्रदेश के बैतूल में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के निधन के कारण, बैतूल की सीट पर चुनाव को रोक दिया गया है। बैतूल में मतदान अब 7 मई को किया जाना है।

गाज़ियाबाद में वार्ड-95 के पार्षद परिवार ने लोकसभा के चुनाव में अपना वोट देने से मना कर दिया है। पार्षद परिवार का कहना है कि पिछले कई दिनों से इलाक़े के लोग साफ़ पानी और ख़राब सड़क से जूंझ रहे हैं। नगर-निगम से शिक़ायत करने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ है। इसलिए विरोध के रूप परिवार ने वोट ना करने का फ़ैसला लिया है।

2019 के लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के दौरान 88 सीटों पर 70.09 फ़ीसद मतदान हुआ था, जबकि इस साल मात्र 60.96 फ़ीसद ही मतदान हुआ है। यानी पिछले वर्ष की तुलना में दूसरे चरण का मतदान कम हुआ है।

दूसरे चरण के मतदान पूरे होने के साथ ही 11 राज्य और  3 केंद्रशासित प्रदेशों में लोकसभा के मतदान पूरे हो चुके हैं । इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शामिल हैं - तमिलनाडु, केरल, राजस्थान, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, मिज़ोरम, सिक्किम, त्रिपुरा और केंद्रशासित प्रदेशों में अंडमान-निकोबार, लक्षद्वीप और पुड़ुचेरी।